Madhu Arora

Add To collaction

अनोखी दोस्ती

भाग 2#
अनोखी दोस्ती
आज फिर शर्मा जी के घर से तेज तेज चीखने की आवाजें आ रही थी ।वैसे तो यह कोई  नहीं बात नहीं उनके घर से तो रोज ही लड़ाई झगड़े की आवाजे आती रहती हैं। वह अपनी नई बहू काजल पर जोर जोर से चीख रही थी। 

"अरे यह काली कलूटी बदसूरत मेरी किस्मत में लिखी थी जब से आई है तब से मैं तो परेशान हो गई हूं जहांँ देखो वहांँ सोसाइटी में लोग मुझे देख कर मुंह फेर लेते हैं ।और बात भी करना पसंद नहीं करते । कोई बोलता है तेरी बहू का नैन नक्शा कुछ ठीक नहीं है कोई बोलता है कि कितनी काली है कोई कोई तो यह भी बोल देता है कहांँ से उठा लाई हो इतनी बदसूरत बहू'?

     इतनी में उनकी बेटी नंदिनी आती है ,और बोलती है"
      हांँ
   हाँ  लोग हमें देख कर खुसर पुसर करनी शुरू कर देते हैं
अब तो सोसाइटी में हमारी पहले जैसी इज्जत भी नहीं रही इट्स टू इरिटेटिव नाउ।"

यह तो हमारे ही मत्थे मढ गई। हमारे घर आने से पहले ही क्यों नहीं मर गई, कितने अरमान थे मेरे कि "अपने विनय के लिए मैं चांद सी दुल्हन लाऊंँगी उफ हाय री किस्मत"।
बेटे के गले में फंस गई है क्या क्या सपना नहीं देखा था बेटे को लेकर।

कोयल बोलती है" मम्मी जी इसमें मेरी क्या गलती है।

 आपको तो सब कुछ पता है इसमें मेरा क्या दोष है मैं आपके घर में ऐसे  तो  नहीं चल कर आ गई आप लोग शादी करके ब्याह कर लाए हो "।
 
रमेश बोलते हुए आते हैं।

"कोयल जब हम लोग तुम्हें कुछ बोलते हैं तो चुपचाप सुन लिया करो बहूओ को कोई हक नहीं हमारे घर में बोलने का।"

"चलो शुक्र है आपने मुझे इस घर की बहू तो बोला मैं तो इसी बात से खुश हूं मेरे लिए इतना ही काफी है पापा जी"!

 ऊंह बहू।

पापा जी और मुंह बनाकर चले जाते हैं,।

रेखा देवी बोली 
"अपने ससुर को उल्टा सीधा जवाब दिए बिना तो रह ही नहीं सकती कलमुंही कहीं की।"

कोयल की शक्ल उसके ससुराल में किसी को भी पसंद नहीं है फिर भी उसको बहू बनाकर लाया गया क्योंकि तब उन्हें सेठ रायचंद की दौलत से प्यार था और विनय भी बिल्कुल परिवार पर ही गया था।

काजल काजल विनय आवाज देता है" काजल मेरी ब्लूय टाई कहांँ है?"

काजल मुझे क्या पता "आप तो मुझे आप अपने रूम में घुसने ही नहीं देते आपकी कबर्ड में ही होगी कहीं। फिर मुझे कैसे पता लगेगा और तुम्हारी टाई कहांँ है।"

"जाओ जाओ कोयल यहाँ ,सोसाइटी में दिखाने को तुम्हें मुझसे ज्यादा हैंडसम पति नहीं मिल सकता था तुम तो इतनी बदसूरत हो कि कोई भी तुमसे शादी ना करें।"

कोयल वहांँ से चली जाती है।

लड़की ससुराल में और सब की बातें तो सुन लेती है परंतु जब पति भी ऐसे बोले तो उस लड़की के दिल पर क्या बीतती है वह लड़की अपना दिल मसोसकर रह जाती है।

काजल के भी हालात कुछ इस तरह के  ही थे। कह लीजिए जब उसका पति उसको पत्नी का दर्जा प्यार और सम्मान ना मिले तो वह लड़की जिंदा लाश बन कर रह जाती है।
बस मैं इसी उम्मीद पर जीती रहती है कि शायद कल को सब कुछ ठीक हो।

कोयल मन ही मन कहती है कि मैं इन लोगों को एहसास दिला कर रहूंगी की सुंदरता सब कुछ नहीं होती है।

अच्छा दिल होना भी एक बहुत बड़ी बात होती है। मुझे बहू बनाकर लाया गया है मैं अपने आप तो नहीं आ गई हूं।
बस इसी उधेड़बुन  मैं  वह सोचती रहती है। और नीचे आकर सोने की कोशिश करती है।

परंतु उसकी आंखों में नींद कहांँ उसकी आंखों से तो लगातार आंसुओं की लड़ी बह रही थी।

जैसे तैसे उसने अपने आप को मजबूत किया और वह इस हिम्मत के साथ ईश्वर का नाम लेकर सो गई शायद कल का सूरज उसके लिए कोई नवीन संदेशा लेकर आएगा।
आगे जानने के लिए जुड़े रहिए
और अपनी सुंदर-सुंदर समीक्षाएं आपकी समीक्षा ही मुझे लिखने के लिए प्रोत्साहित करती है।



    




   15
4 Comments

वानी

30-May-2023 02:11 PM

Nice

Reply

Abhinav ji

28-May-2023 08:41 AM

Very nice 👍

Reply

Zakirhusain Abbas Chougule

27-May-2023 11:45 PM

Nice

Reply